सहारा सेबी मामले में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा एवं उप मुख्यमंत्री, बिहार को टीम सदस्यों ने एक ज्ञापन दिया

भाजपा एवं उप मुख्यमंत्री, बिहार को टीम सदस्यों ने एक ज्ञापन

सहारा सेबी मामले में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा एवं उप मुख्यमंत्री, बिहार को टीम सदस्यों ने एक ज्ञापन दिया

रिपोर्टर अतुल कुमार

बेतिया। दिनांक 22/05/2022 को बेतिया सांसद सह बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को उनके आवास पर उपस्थित होकर संयुक्त रुप से सहारा टीम सदस्यों ने सहारा सेबी मामले में एक ज्ञापन दिया, बता दें कि सहारा टीम के सभी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा से अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री, भारत के आह्वान पर सभी लोग के बैंक खाते खोले गए हैं

परंतु सभी अभिकर्ता गण द्वारा अपनी संस्था के माध्यम से विगत 4 दशक से अधिक समय से लोगों को धन संचय कराते हुए उन्हें अच्छा लाभांश प्रदान करते आ रहे हैं कई लोगों के द्वारा हमारे संस्था से प्राप्त ब्याज के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ाया है और कई लोगों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई तथा घर मकान इत्यादि बनाए हैं।

एक ओर जहां हमारे सम्मानित निवेशकों ने ब्याज के माध्यम से लाखों करोड़ों कमाए हैं वही हम जैसे लाखों बेरोजगार युवाओं को घर पर रहते हुए आय प्राप्त करते हुए सुंदर जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ है, वही विगत 8 वर्ष पूर्व सहारा सेबी विवाद की वजह से हमारे जीवन में उथल-पुथल मच गया है हम सभी अभिकर्ता एवं हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, दूसरी तरफ हमारे सम्मानित निवेशकों के भुगतान में भी विलंब की स्थिति आने लगी है।

इन सभी परिस्थितियों से अवगत हो सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से हमारी संस्था का मय ब्याज 24000 करोड़ रुपये सेबी के पास फंसा हुआ है, जिसे सेबी द्वारा अपनी रिपोर्ट में स्वीकार भी किया गया है। जिसकी वजह से हम अपने सम्मानित निवेशको को समय से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं नतीजा हमें नए व्यवसाय नहीं मिल पा रहा है और हमारी आय भी खत्म हो गई है इन्हीं कारणों से हमने अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से अवलोकनार्थ प्रेषित की है।

हम सभी टीम सदस्यों की गुजारिश है कि प्रपत्र को गहनता से संज्ञान लेते हुए हमारी बातों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएं, जिससे हमारी संस्था को न्याय दिलाते हुए सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता से मय ब्याज फंसे हुए वापस दिलाने में अपना सहयोग दे। ताकि सहारा इण्डिया के भुगतान से संबंधित बात सरकार तक पहुँच सके।

वही ज्ञापन देने में टीम सदस्यों में रीजनल वर्कर, बेतिया श्रीनिवास प्रसाद गुप्ता, सेक्टर वर्कर, बेतिया शंकर प्रसाद सिंह, फ्रेंचाइजी मैनेजर, बेतिया रूपेश कुमार प्रसाद, फ्रेंचाइजी मैनेजर जगदीशपुर विनय कुमार तिवारी, फ्रेंचाइजी मैनेजर, नौतन विजय कुमार, रीजनल सलाहकार, बेतिया नंदलाल भगत, फ्रेंचाइजी मैनेजर, सरिसवा जयशंकर सिंह, शाखा प्रबंधक, चनपटिया गोविंद कुमार एवं महंथ प्रसाद, मीर अली मियां, नौशाद आलम, दिलीप कुशवाहा, अरुण कुमार शुक्ला आदि शामिल रहे।