विधान परिषद चुनाव हेतु जिला में 17 मतदान केंद्र पर 4अप्रैल 22 को होगा मतदान।

विधान परिषद चुनाव हेतु जिला में 17 मतदान केंद्र पर 4अप्रैल 22 को होगा मतदान।

शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया।

आगामी 4 अप्रैल को होने वाले थाने पदाधिकारी विधान  चुनाव की तैयारी प्रकाश चूर्ण कक्षा तो लगभग पूरी कर ली गई है इसके लिए जीने में 17 मकान केंद्र बनाए जाएं हैं जहां 4000 वापस आत्मकथा अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पदाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संवाददाता को बताया कि  जिला मुख्यालय बिटिया को छोड़कर अन्य सभी 17 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया गया है,प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा।

इसका निर्णय रेंडमाईजेसन के आधार पर होगा।डी एम ने संवाददाता को बताया कि हर बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी समेत चार मतदान करने की तिथि प्रतिनियुक्ति की गई है इनमें से एक पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी रहेंगे।जबकि  मतदान पदाधिकारी संख्या 1 और मतदान पदाधिकारी संख्या 2 पर एक शिक्षक और एक क्लर्क की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

वहीं मतदान पदाधिकारी संख्या 3 पर  कार्यालय परिचारी स्तर के कर्मी की प्रतिनियुक्ति हुई है।डीएम ने आगे बताया कि सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और एक पीसीसीपी भी तैनात किए गए हैं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संवाददाता को आप बताया कि 4862 मतदान मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2462 है जब के महिला मतदाताओं की संख्या 2400 है मतपत्रों पर प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी लगी रहेगी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में ही बज्रगृह बनाया गया है,जहां मतदान बाद मतपेटियों का रखा जाएगा। मतों की गिनती समानुपाती प्रणाली सेआगामी 7 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से आरंभ किया जाएगा।