बोलेरो बेचने के मामले में ₹3.90लाख की धोखाधड़ी का हुआ प्राथमिकी दर्ज
शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया,प०च०।
शहर के नगर थाना में बोलेरो बेचने के बहाने ₹3.90लाख की धोखाधड़ी करने का मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को इस संबंध में बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा रहीमपुर निवासी, असलम मियां,बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया निवासी, चंदन मिश्रा व मझौलिया थाना के एक चौकीदार के पुत्र,अफरोज मियां को आरोपित किया गया है।
रामू कुमार राम ने पुलिस में बताया है कि उसके पंचायत के असलम निया ने बोलेरो दिलवाने की बात कही थी।बताया कि मझौलिया थाने के चौकीदार के बेटे के पास गाड़ी है।
मझौलिया ले जाकर गाड़ी भी दिखा दी।गाड़ी पसंद आने पर बोलेरो ऑनर के डेरा सागर पोखरा के दक्षिणी तट जाकर रुपया दे दिया गया लेकिन तय समय पर गाड़ी नहीं मिल सकी।