अपराध की योजना बना रहे तीन अपराध कर्मी की पुलिस द्वारा हुई गिरफ्तारी
रिपोर्टर अतुल कुमार
बेतिया। दिनांक 05.05.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चनपटिया थानान्तर्गत ग्राम बनकट में इकवाल अहमद उर्फ राजा के घर पर कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कट्ठा हुये है एवं उनके पास अवैध हथियार भी है।
प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी मुकेश कुमार यादव, पिता विनोद यादव, साकिन- खरपोखरीया, संजय कुमार उर्फ मनु कुमार, पिता - नयन कानु एवं शेख सवीर, पिता - शेख हवीब दोनो साकिन- पोखरीया राय सभी थाना- चनपटिया, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी कट्टा 04 जिन्दा कारतुरा, 01 मोटरसाईकिल 03 मोबाईल एवं 01 डायगर चाकु के साथ गिरफ्तार किया गया,
इस संबंध में चनपटिया थाना कांड संख्या - 205 / 2022, दिनांक- 05.05.2022 धारा -25 ( 1 - बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया । उक्त अभियुक्त जिला के अन्य कांडों में भी वांछित थे।जिनका अपराधिक इतिहास चनपटिया थाना काण्ड सं0-140 / 2020 , दिनांक 06.04.2020 , धारा -147 / 148 / 149 / 323/324 / 307 / 354 / 427 / 448 / 504 / 506 / 302 भा ० द ० वि ० एवं
27 आर्म्स एक्ट एवं 3 ( i ) ( x ) ( s ) ( w ) ( i ) / 3 ( 2 ) ( v ) ( v - a ) sc / st Act . 2. चनपटिया ( कुमारबाग ओ ० पी ० ) थाना काण्ड संख्या - 335 / 21 दिनांक- 27.06.2021 धारा -25 ( 1- बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट । 3. चनपटिया थाना कांड संख्या - 197 / 2022 , दिनांक 02.05.2022 , धारा 147 / 148 / 149 / 341 / 342 / 323 / 324 / 307 / 384 / 385 / 504 / 506 भा ० द ० वि ० दर्ज है।
वही छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी मुकुल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पु ० नि ० मुनीर आलम, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, पु o अ o नि ० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष चनपटिया थाना, बेतिया, पु ० अ ० नि ० सत्येन्द्र कुमार, चनपटिया थाना , बेतिया, परि ० पु o अ o नि ० मन्टु कुमार, चनपटिया थाना, बेतिया, स ० अ ० नि ० सर्वेश कुमार, चनपटिया थाना, बेतिया, स ० अ ० नि ० दीपनारायण प्रसाद, चनपटिया थाना, बेतिया एवं थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे।