गेहूं की कीमत 2650 रुपए निर्धारित कर सभी गांवों में क्रय केन्द्र खोलो

गेहूं की कीमत 2650 रुपए निर्धारित कर सभी गांवों में क्रय केन्द्र खोलो

बेतिया 

बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज  नारायण राव ने गेहूं की खरीद के लिए पश्चिम चम्पारण के अनेक प्रखण्ड में अभी तक सरकारी क्रय केन्द्र नहीं खोले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है ।

उन्होंने कहा कि एक तो किसानों को घाटा पहुंचाने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया ।

उस पर बिहार सरकार द्वारा कोई वृद्धि नहीं कर के किसानों के कमर तोड़ने का काम हुआ और अब तक कहीं सरकारी क्रय केन्द्र नहीं खोला गया ।

उन्होंने गेहूं का सरकारी मूल्य 2650 रुपए करने की मांग की है तथा प्रत्येक गांवों में अविलंब क्रय केन्द्र खोलने की मांग की है।