फाइलेरिया की दवा पूरी तरह से है सुरक्षित, सभी करें सेवन

फाइलेरिया की दवा पूरी तरह से है सुरक्षित, सभी करें सेवन

फाइलेरिया की दवा पूरी तरह से है सुरक्षित, सभी करें सेवन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
बेतिया।
फाइलेरिया की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी स्वस्थ व निर्धारित उम्र के लोग आशा या स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में उनके सामने सेवन जरूर करें। ये बातें जिले के डीभीडीसीओ डॉ हरेंद्र कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में लोगों को दवा खाने के बाद उल्टी, बुखार और चक्कर जैसी मामूली समस्या आयी है, इससे उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

कहा कि फाइलेरिया की दवा का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के खून में फाइलेरिया के कीटाणु होते हैं, गोली खाने पर फाइलेरिया के कीटाणु के मरने के कारण हल्का बुखार, सिर में दर्द, उल्टी या चक्कर की शिकायत हो सकती है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। ये लक्षण कुछ समय बाद समाप्त हो जाते हैं।

विषम परिस्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया रोधी दवा खिला रही है। एक भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने बताया कि माइक्रो-प्लान के अनुसार कार्य को संपादित किया जा रहा है।

साथ ही कार्यक्रम की निगरानी भी अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन के बाद पानी ज्यादा पिएं,फाइलेरिया से बचने के लिए साल में एक बार इसका सेवन करना है। दवा सेवन हेतु इस बात का ध्यान रखना है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को दवा नहीं खिलाना है ।

उन्होंने बताया कि जागरुकता फैलाकर ही फाइलेरिया के प्रसार दर पर रोक संभव है, इसलिए आसपास के लोगों को दवा का महत्व बताएं, क्योंकि फाइलेरिया हाथी पाँव से ग्रस्त होने पर व्यक्ति का जीवन अपंग की तरह हो जाता है। फाइलेरिया का इलाज सम्भव नहीं है, इससे बचने के लिए सर्वजन दवा का सेवन करना बहुत ही आवश्यक है।