अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में योग दिवस के उपलक्ष में वर्चुअल माध्यम से विशिष्ट व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष प्रो कामाख्या कुमार तथा टीपीएस कॉलेज पटना के दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ श्यामल किशोर।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने की ।कुलपति महोदय ने कहा कि योग को हमारे दैनन्दिन जीवन का अंग बनाना होगा। योग के बिना हमारा जीवन अधूरा है। प्रो कामाख्या कुमार ने मनुष्य के जीवन में योग से होने वाले विविध लाभों की विस्तारित चर्चा की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विविध प्राध्यापक तथा छात्र जुड़े रहे। योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी तथा छात्रों ने मिलकर योग का भौतिक रूप से अभ्यास किया।
इस अवसर पर योगाचार्य वीरेंद्र कुमार ने छात्रों को योग का अभ्यास कराया तथा उसे अपने जीवन में उतारने पर बल दिया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फायर ब्रिगेड के कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद ने प्राणायाम करवा कर दैनंदिन जीवन में प्राणायाम की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन तथा स्वागत आयोजन समिति के नोडल ऑफिसर डॉ श्याम कुमार झा ने की।
डॉ झा ने छात्रों से केवल योग दिवस के दिन नहीं, प्रत्येक दिन कुछ समय निकालकर योग को अपनाने का विशेष रूप से अनुरोध किया। विश्वविद्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह
ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति विश्व विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों डॉ शशिकांत राय डॉ सुनील कुमार सिंह मंजेश कुमार के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।