दिव्यांग भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं,उन्हें प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है:-- आदित्य

दिव्यांग भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं,उन्हें प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है:-- आदित्य

दिव्यांग भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं,उन्हें प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है:-- आदित्य

रिपोर्टर अतुल कुमार

बेतिया 
शनिवार के दिन दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन की ओर से रेड क्रॉस में आयोजित स्टडी किट वितरण समारोह में किताब व बैग देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्य बिहार विधान परिषद ई० सौरभ कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

संस्था के संस्थापक सह आजीवन मार्गदर्शक आदित्य कुमार गुप्ता ने दिव्यांग छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिव्यांगों को यह अनुभव कराना चाहिए कि वे भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं। तथा शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत हैं।

वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जगमोहन कुमार ने कहा की दिव्यांग किसी के मोहताज नहीं होते। उन्हें ईश्वर द्वारा दिव्य शक्ति पहले से मिली होती है। दिव्यांगों को मात्र प्रेरित करने की जरूरत है। इधर संस्था के सचिव ने बताया कि दिव्यांगजनों में सामान्य मनुष्य से भी आगे जाने की क्षमता है। उन्हें प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है।

मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार, मझौलिया प्रखण्ड अध्यक्ष बिनय चौबे,विवेक कुमार सरकार,संतोष कुमार आनन्द,बेतिया प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्तजिर हुसैन,फैज़, राजकुमार पंडित, हरिलाल बैठा,पवन कुमार, कन्हैया गुप्ता, बैरिया प्रखण्ड अध्यक्ष विनेश कुमार, मुकेश शर्मा, राजकुमार पंडित,फैज अहमद,राहुल कुमार, अमरेश कुमार, आदि दिव्यांग उपस्थित रहे।