स्टडी जोन कोचिंग सेंटर में छात्र एवं छात्राओं ने खुशी जाहिर किया
अतुल कुमार
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिलान्तर्गत के योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौली चौक स्थित स्टडी जोन कोचिंग सेंटर में गुरुवार के दिन मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद छात्र एवं छात्राओं ने खुशी जाहिर किया।
वही स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के संचालक इशतेयाक हसन ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद छात्र एवं छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है। तथा मैं सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं।
वही मनिषा कुमारी को 435, इम्तेयाज आलम को 388, खुशी कुमारी को 379,जीनत प्रवीण को 370, दिलीप कुमार को 350, एवं अनवारुल हक को 341, अंक प्राप्त हुए हैं। वही मनिषा कुमारी ने बताया कि मैं आईपीएस बनना चाहती हूं।
तथा इसका श्रेय माता पिता एवं अपने शिक्षक को देती हूं। वही स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के संचालक इशतेयाक हसन ने सभी छात्र एवं छात्राओं को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया। इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार राय,सुरज कुमार तथा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।