बेतिया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान

बेतिया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान

बेतिया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
बेतिया। मेडिकल कॉलेज में होमी भाभा कैंसर संस्था के द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया। जिसमें  एएनएम कॉलेज बेतिया के सेकंड ईयर और फर्स्ट ईयर के छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई।  जिसमें सभी प्रतिभागी अपने अपने पोस्टर के बारे में प्रस्तुत की ।इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय का पुरस्कार स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ आकांक्षा हाथ से पुरस्कृत किया गया।

प्रथम स्थान पाने वाले जी ग्रुप मे अंजलि अंकित छोटी निधि साधना द्वितीय स्थान पाने वाले ग्रुप ए ग्रुप जिसमें निशा रागिनी अंकित कोमल नीतू अनुपा तृतीय स्थान पाने वाला ग्रुप सी ग्रुप जिसमें विवा मनीषा पायल छोटू निकिता कृति उसके साथ-साथ सैकड़ो छात्राओ ने  पार्टिसिपेट किया। होमी भाभा कैंसर संस्था के डॉक्टर शिवानी ने कहा कि बढ़ते वैश्वीकरण के साथ-साथ स्थान कैंसर मे भी लगातार वृद्धि होती जा रही है।

भारत में हर वर्ष 80000 महिलाएं स्तन कैंसर से ग्रसित हो रही है और इनमें 30000 से ज्यादा महिलाओं कि इस रोग के कारण मौत हो जाती है स्तन कैंसर होने से रुका नहीं जा सकता है मगर यदि इसके होने की का कोई लक्षण समय पर दिखाई दे तो उसका इलाज कम खर्चे में किया जा सकता है और रोगी पूर्णत: ठीक हो सकता है  डॉ सोनाली ने स्तन कैंसर के लक्ष्ण में कोई  गांठ गिल्टी या स्थान में किसी स्थान पर कड़ापन महसूस हो स्तन के आकार में परिवर्तन होता

दिखाई दे स्तन के चमड़े के रंग में परिवर्तन होते दिखाई दे स्थान की गुंडी अथवा नीपल अंदर की ओर हो जाए  या उसकी दिशा बदल जाए स्तन पर कहीं गढ़ा हो जाए तो यह स्तन कैंसर का लक्षण होता है जिला पेसेंट नेविगटर दिवाकर कुमार सिंह ने कहा की  आजादी के बाद से स्वास्थ के क्षेत्र में बहुत सारा परिवर्तन हुआ है बड़े-बड़े देशों के lifestyle में भी हम सब पहुंच गए हैं

बीच-बीच में कुछ समस्याए आती है उसमें से एक ब्रेस्ट कैंसर है जो महिलाओं में अक्सर होती है  ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों में 66 प्रतिशत रिकवर और 24 प्रतिशत की जो मौत हो रही है उसका फिलप करना जरुरी है अक्टूबर का महीना कैंसर के लिए पिंक ऑफ अक्टूबर कहा जाता है दुनिया में महिलाओं का  ब्रेस्ट कैंसर सबसे बड़ा कैंसर है इसे हर साल लाखों महिला  शिकार हो रही हैं

महिलाओं को नियमित रूप से अपने स्तन का परीक्षण यानी सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन किया जाना चाहिए तो लक्षणों को पहले पहचान कर इसका इलाज जल्दी शुरू किया जा सकता है  एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल  सैमुअल अनुभव ज्ञान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते

हुए कहा कि हम लोग हमेशा जागरूकता के लिए तत्पर रहेंगे  स्तन कैंसर से बचाव के लिए संतुलित वजन को रखना शराब और स्मोकिंग से परहेज रखना नियमित व्यायाम संतुलित आहार लेना हरी सब्जी और फल खाने के साथ ही नवजात को स्तनपान कराया जाना चाहिए  सभी लोगों के द्वारा बहुत सारे महिला मरीजों को जागरुक भी किया गया

मौके पर मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा होमी भाभा के  डॉक्टर शिवानी और डॉक्टर सोनाली एएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल सैमुअल अनुभव ज्ञान काजल कुमारी क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर पेशेंट नेविगेटर दिवाकर कुमार सिंह नर्सिंग स्टाफ अमन कुमार पांडे  नेहा कुमारी DEO अमन कुमार और सैकड़ो ANM छात्रा मौजूद थी