संजीवनी गोल्ड आटा  और सोया पनीर उद्योग का हुआ उद्घाटन

संजीवनी गोल्ड आटा  और सोया पनीर उद्योग का हुआ उद्घाटन

संजीवनी गोल्ड आटा  और सोया पनीर उद्योग का हुआ उद्घाटन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। राधा फलावर मिल प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक आटा उत्पादन ईकाई एवं सोयाबीन से सोया पनीर और सोया उत्पाद बनाने वाली इकाई का शुभारंभ  लोकप्रिय विधायक सह पूर्व मंत्री  प्रमोद कुमार  के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष  प्रकाश अस्थाना एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र किशोर मिश्रा तथा   राजेंद्र गुप्ता के साथ नगर निगम के उप मेयर  डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ने  मिल के  निर्देशक यमुना सिकारिया के साथ शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर शहर के गनमान व्यक्ति के साथ व्यवसाय  वर्ग उपस्थित थे। मंच का संचालन मिल के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू नाथ सिकारिया ने किया ।मिल के शुभारंभ के पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई और इसके साथ-साथ आज अमृत  कलश यात्रा के यात्रा के समापन समारोह को भी मनाया गया ।

वही सिकरिया ने कहा कि भविष्य के गर्भ में इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर हमे अपनी मिट्टी और   देश के प्रति प्रेम और स्नेह के लिए प्रेरित करेगा और इसी के साथ आज प्रधानमंत्री  के द्वारा युवा भारत का संकल्प जो लिया गया ।उसे पूरा करने के लिए शपथ लिया गया ।श्री सिकरिया ने कहा कि आज जो भारत की बंद आटा मिले आरंभ हुई है इसका श्रेय  प्रधानमंत्री  को जाता है क्योंकि उनके द्वारा भारत की मिलों को सस्ते दर पर एफसीआई से गेहूं दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में श्री सिकारिया ने कहा कि  प्रधानमंत्री  के साथ-साथ हमारे लोकप्रिय सांसद  पूर्व केंद्रीय मंत्री भाई राधा मोहन  का भी योगदान रहा है।  इसके लिए तालिया की गरगराहट से प्रधानमंत्री  एवं सांसद  को 
शुभकामना दी गई ।श्री सिकरिया  ने कहा कि प्रधानमंत्री  का संकल्प सस्ते दर पर आटा उपलब्ध कराना है। इसके लिए 28 रुपया किलो कि दर से आटा की बिक्री एवं 125 रुपए किलो की दर से सोया पनीर की बिक्री की घोषणा श्री सिकारिया के द्वारा की गई ।

श्री सिकारिया ने कहा कि बिहार की पहली यह आटा मिल है जिसमें गेहूं की धुलाई होती है और चोकर युक्त शुद्ध आटा संजीवनी गोल्ड के नाम से थैली में दिया जाएगा। अंत में  पूर्व मंत्री सह विधायक समारोह के मुख्य अतिथि  प्रमोद कुमार  ने आम जनता को यह संदेश दिया कि शुद्ध चोकर युक्त चक्की आटा संजीवनी गोल्ड 28 रुपया किलो

की दर से और 125 रुपए किलो दर से पनीर आप लोग यहां से प्राप्त करें स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। मिल के निर्देशक  यमुना सिकारिया  को धन्यवाद कोटि-कोटि बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया l