रेड क्रॉस द्वारा आगलगी  में 4 परिवार को राहत सामग्री दी गई

रेड क्रॉस द्वारा आगलगी  में 4 परिवार को राहत सामग्री दी गई

अतुल कुमार

बेतिया,प०च०।
जिला रेड क्रॉस द्वारा गुरुवार को रेड क्रॉस भवन में विगत दिनों नौतन अंचल के कोहड़ा टोला धूमनगर पंचायत में हुई अगलगी से पीड़ित मु. रामकली देवी संजय भगत विजय भगत एवं टुनटुन भगत कुल 04 परिवारों को राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, बर्तन सेट, हाईजीन कीट, शॉल, धोती, बाल्टी, साबुन आदि का वितरण किया।

प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि अभी के सीजन में अगलगी की घटनाएँ अधिक होती है। सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करें। जागरूक रहें, सावधान रहें।

मौके पर प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, रेड क्रॉस यूथ क्लब के राम कुमार, कर्मी महेन्द्र चौधरी, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार कुशवाहा, निशांत कुमार आदि ने कहा कि पीड़ितों की सेवा रेड क्रॉस का ध्येय है।

लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।