कल बुलडोजर राज के खिलाफ सिकटा में होगा भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन
कल बुलडोजर राज के खिलाफ सिकटा में होगा
रोजीरोटी, वास - आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य, लोकतंत्र और संविधान पर बुलडोजर बर्दाश्त नहीं- वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक
लालू यादव-राबड़ी देवी के परिजनों के आवासों पर सीबीआई का छापा भाजपा की हताशा और घबराहट का परिणाम : भाकपा-माले
मंहगाई और बेकारी के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश को बरगलाने के लिये मोदी सरकार सीबीआई छापे और ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को सामने ला रही है
अतुल कुमार
बेतिया। 21 मई 2022,कल सिकटा में बुलडोजर राज के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया है, भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जनकारी देते हुए कहा कि भाजपा शासन में रोजीरोटी, वास - आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य, लोकतंत्र और संविधान पर जो बुलडोजर चलाया जा रहा है
वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बुलडोजर राज के खत्मा को लेकर रणनीति पर बात होगी, तथा खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चला कर लाखों लाख मजदूरों को संगठीत किया जाएगा, विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लालू यादव-राबड़ी देवी के परिजनों के आवासों पर सीबीआई का छापा भाजपा की हताशा और घबराहट का परिणाम है, आगे कहा कि आपातकाल से भी बड़ा मोदी का आपातकाल है,
लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, 90 फीसदी जनगण का जीवन खतरे में है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो रतनलाल की गिरफ्तारी, प्रो तेलतुंबड़े का जेल में सड़ा कर मारना, दलित-आदिवासियों और लोकतंत्र के लिए उठती हर आवाज़ को जेल में बन्द करना बहुत ही खतरनाक है।
श्री गुप्ता ने कहा कि मंहगाई और बेकारी के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश को बरगलाने के लिये मोदी सरकार सीबीआई छापे और ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को सामने ला रही है, लोगों की आमदनी तो बढ़ नहीं रही लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है, गरीब, मध्यम वर्ग, प्राइवेट कंपनियो, में नौकरी करने वाले, छोटे व्यवसायी आदि सभी तबके पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम में अभूतपूर्व बढ़ोतरी से त्रस्त है,
आज हालत यह है कि बिहार में पेट्रोल 120 रु. प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन व माल ढुलाई अत्यंत महंगा हो गया है, विगत एक साल में पेट्रोलियम पदार्थों में 70 प्रतिशत, सब्जियों के दाम में 20 प्रतिशत, खाने के तेल में 23 प्रतिशत और अनाज के दाम में 8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।