बगहा:चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 101वीं नारायणी गंडकी  महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

बगहा:चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 101वीं नारायणी गंडकी  महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

दिवाकर कुमार

बगहा/वाल्मीकिनगर।भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में चैत्र पूर्णिमा एवम् हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 101वीं नारायणी गंडकी  महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित

इस कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा,विशिष्ट अतिथि पूर्वा होटल के एम.डी चंदन जायसवाल,थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होमलाल प्रसाद, संस्थापक डी. आनंद, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एमडी एवम् समाजसेवी संगीत आनंद , आचार्य पंडित उदय भान चतुर्वेदी, बजरंग दल के प्रेम कुमार,विजय झा, कुंदन कुमार एवं संजय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने संबोधन के क्रम में कहा कि आदिकाल से ही नदियों की पूजा होती आ रही है।

प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति लोगों में जन जागरूकता फैलाने हेतु इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक पहल है। प्रदूषण मुक्त वाल्मीकि नगर क्षेत्र में पर्यटक दूर-दूर से यहां की शुद्ध वायु में चैन सुकून का पल बिताने आते हैं।  अनुमंडल प्रशासन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु हरसंभव सरकारी सहायता की जाएगी।