महावीरी अखाड़ा पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

महावीरी अखाड़ा पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

महावीरी अखाड़ा पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन

P9bihar news 

रिपोर्टर अतुल कुमार
बेतिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कार्यालय, बेतिया पश्चिमी चंपारण के संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता संबोधन कार्यक्रम को आयोजित करते हुए संगठन जिला मंत्री रमण गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा महावीरी अखाड़ा पर्व को लेकर सभी अखाड़ा समिति के लाइसेंस धारियों दिशा निर्देश देते हुए अखाड़ा में निकलने वाले जुलूस शर्त को निर्देशित की गई है, उन नियम संगतो को संगठन पदाधिकारियों सहित सभी अखाड़ा समिति सदस्य मान्य करती है,

परंतु जिला प्रशासन द्वारा दी गई कुछ नियम शर्तों को संगठन सदस्यों द्वारा आपत्ति जताते हुए यह कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा दी गई नियम शर्तों में जुलूस में प्रयोग की जाने वाली खतरनाक हथियार जैसे तलवार, भाला, चाकू, लुकार आदि लेकर नहीं चलेंगे, उक्त नियम शर्तों के प्रति संगठन सदस्य यह कहना चाहती है कि यह महावीरी अखाड़ा हिंदू धर्म भाइयों के लिए शौर्य एवं उल्लास का पर्व है उक्त पर्व में इन हथियारों को खतरनाक हथियार नहीं कहा जाता, उक्त पर्व में भला, तलवार आदि की पूजा की जाती है।

वही दूसरे नियम शर्तों में लाइसेंसधारी अपने जुलूस का वीडियो ग्राफी कराएंगे एवं जुलूस के संपूर्ण रूट की वीडियोग्राफी कराने के पश्चात अपने एक सी.डी. को संबंधित थाना को उपलब्ध कराएंगे। मैं जिला प्रशासन से अपील करना चाहूंगा कि संबंधित नियम शर्त का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा की जाए तो बेहतर होगी, क्योंकि अखाड़ा समिति द्वारा इस प्रकार के कार्यों का करना संभव नहीं है,

उक्त नियम शर्तों पर प्रशासन अपने संसाधनों द्वारा अपने तरीके से कार्य करेगी तो ज्यादा सहूलियत होगी, नियम शर्त अंतर्गत प्रशासन जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दे रही तथा लाइसेंसधारी जुलूस के लिए अलग से अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमति के आधार पर लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सकते हैं एवं ध्वनि गीत का सत्यापन कराने के पश्चात उक्त ध्वनि गीत को बजाया जा सकता है, इस नियम शर्त के प्रति संगठन सदस्यों द्वारा आपत्ति जताते हुए यह बताया गया कि यह पारंपरिक प्रथा पूर्व से चली आ रही है कि बिना बाजे गाजे एवं ढोल ताशे के अखाड़ा पर्व का महत्व बिल्कुल ना के बराबर है,

इसलिए प्रशासन यह नियम शर्तों को ध्यान में रखते हुए संगठन सदस्यों द्वारा अनुरोध है कि कृपया जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कुछ नियम शर्तों को नजरअंदाज करते हुए अपने विधि व्यवस्थाओं के द्वारा एवं पूर्ण जिला प्रशासन की जवाबदेही पर सुरक्षा की कड़ी विधि व्यवस्था बनाते हुए महावीरी अखाड़ा पर्व को मनाने की इजाजत दें,

ताकि हिंदू धर्म समुदाय को उक्त पर्व पर अपने शौर्य का शांतिपूर्वक शस्त्र प्रदर्शन की जा सके। उक्त प्रेसवार्ता में संगठन पदाधिकारियों में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सोनी, जिला संयोजक सोनू कुमार एवं विनय कुमार शामिल रहे।