कांडो मे फिरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
अतुल कुमार
बेतिया। दिनांक- 20.04.2022 जिलान्तर्गत अपराध के कांडो मे फिरार / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा शराब के सेवन / निर्माण / बिक्री / भंडारण एवं परिवहन पर पूर्णतः पाबंदी लगाने हेतु दिनांक 19.04.2022 को बेतिया पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई।
जिसमे कुल - 34 स्थानों पर हुई छापेमारी। वही इस छापेमारी में कुल 21 अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा गया। योगापट्टी ( नवलपुर ओ ० पी ० ) थाना कांड संख्या - 213 / 2022 दिनांक -19.04.2022 धारा -272 / 273 भा 0 द 0 वि 0 एवं 30 ( ए ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि o 2016 के अभियुक्त ललीता देवी पति धरमवीर मुखिया सा ० - दुधियवाँ थाना - नवलपुर ओ ० पी ० जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को 05 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
न्यायिक दण्डाधिकारी , बेतिया का टी ० आर ० संख्या - 224 / 2021 के वारंटी 1. संजय साह पिता शंकर साह 2. टिमल साह पिता - बहादुर साह सा0- नवका टोला थाना- जगदीशपुर ओ ० पी ० जिला - पश्चिम चम्पारण , बतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । न्यायिक दण्डाधिकारी , बेतिया का टी ० आर ० संख्या -1029 / 15 के वारंटी पंकज सिंह पिता स्व 0 हीरा सिंह सा ० - लाल बाजार थाना- नगर जिला पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मझौलिया थाना कांड संख्या - 190/2022 दिनांक 18.03.2022 धारा -30 ( ए ) ( सी ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि o 2016 के अभियुक्त 1. अखिलेश मांझी पिता रामजीत मांझी 2. मोति मांझी पिता - बंगाली माझी दोनो सा०- मोहदीपुर भट टोला वार्ड नं0-15 थाना- मझौलिया जिला - पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
मझौलिया थाना कांड संख्या- 151 / 2020 दिनांक 19.03.2020 धारा 341 / 323/324 / 307 / 504 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के अभियुक्त अशोक साह पिता - स्व ० रामेश्वर साह सा ० - दुधाचतुर वार्ड नं0 04 थाना मझौलिया जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । - न्यायिक दण्डाधिकारी , बेतिया का टी ० आर ० संख्या - 388 / 2021 के वारंटी 1. राजू सहनी पिता सुरेश सहनी 2. सुरेश सहनी पिता स्व ० चन्द्रीका सहनी 3. जयप्रकाश सहनी पिता - कमल सहनी 4. चन्देश्वर सहनी पिता- पारस सहनी 5 सरल सहनी 6. छवीला सहनी दोनो पिता- फुलेना साहनी सभी सा o- माधोपुर मलाही टोला थाना- मझौलिया जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
योगापट्टी थाना कांड संख्या - 209/2022 दिनांक -18.04.2022 धारा 341 / 323/354 / 379 / 504 / 327 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के अभियुक्त हरेन्द्र यादव पिता - स्व ० मुखलाल यादव सा ० - दोनवार कला थाना- योगापट्टी जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा —- गया । योगापट्टी थाना कांड संख्या - 210/2022 दिनांक- 18.04.2022 धारा 341 / 323/337 / 354 / 327 / 379 / 504 / 506 / 34 भा 0 द 0 वि 0 के
अभियुक्त समीन्दर यादव पिता- सिंगासन यादव सा o - दोनवार कला थाना- योगापट्टी जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । न्यायिक दण्डाधिकारी , द्वितीय श्रेणी , बेतिया का टी ० आर ० संख्या - 181 / 2022 के वारंटी 1 . छोटेलाल सिंह पिता - स्व ० बच्चा सिंह 2. मकेश्वर सिंह पिता - बच्चा सिंह 3. संतोष सिंह पिता मंकेश्वर सिंह 4. मिथलेश सिंह पिता - छोटेलाल सिंह सभी सा०- मंगलपुर कला थाना - नौतन जिला -पश्चिम चम्पारण , बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
योगापट्टी ( सिरिसिया ओ ० पी ० ) थाना कांड संख्या - 179/2022 दिनांक 19.04.2022 धारा -30 ( ए ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि o 2016 के अन्तर्गत 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया एवं करीब 200 लीटर कच्चा पदार्थ विनष्ट किया गया ।