हैंडीकैप्ड फाउंडेशन ने दिव्यांगों के साथ बैठक की
हैंडीकैप्ड फाउंडेशन ने दिव्यांगों के साथ बैठक की
रिपोर्टर अतुल कुमार
बेतिया
मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन इलमराम चौक,बेतिया के तत्वावधान में रविवार को दिव्यांगों ने बैठक की। संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का मुख्य अतिथि आदित्य कुमार गुप्ता,जिलाध्यक्ष सह संस्थापक मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन रहे। बैठक में दिव्यांगों के प्रति सरकार की उदासीनता को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया तथा डीपीजी समूह में प्रखण्ड स्तर से पंचायत स्तर तक जो कार्य कर रहे हैं की कमिटी को विस्तारित करने का संकल्प लिया गया।
संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के वैसे दिव्यांग जो दिव्यांगता विशिष्ट पहचान पत्र से वंचित रह गये हैं उनको चिन्हित कर संघ के द्वारा ससमय उक्त पहचान पत्र को बनवा कर मुहैया कराया जाएगा। वहीं बैरिया प्रखण्ड के दिव्यांग संघ अध्यक्ष विनेश कुमार ने कहा कि सरकार विकलांग से दिव्यांग की श्रेणी में लाकर सम्मान देने की भरपूर प्रयास की। लेकिन यह सम्मान केवल कागजों तक ही सिमट के रह गया है।
मिल रहे चार सौ पेंशन की जगह तीन हजार की जाए करने की मांग की तथा नगर निगम चुनाव में दिव्यांगजन के दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के आरक्षण नीति के तहत सीट आरक्षित करने की मांग हुई।आगामी पांच जून पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में एकलव्य कबड्डी क्लब पश्चिम चंपारण के संस्थापक एवं कोच रामप्रकाश महतो ने मोमेंटो,अंग वस्त्र आदि देकर संस्था के संस्थापक सह मार्गदर्शक आदित्य कुमार गुप्ता,संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार व भूत पूर्व सैनिक मनोज प्रसाद को सम्मानित किया।
मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर पटेल,मझौलिया प्रखण्ड के अध्यक्ष बिनय चौबे,सचिव विवेक कुमार सरकार, उपाध्यक्ष सनी कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार, बेतिया प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्तजिर हुसैन,मुकेश कुमार शर्मा,अमरेश कुमार,इन्फॉर्मेशन पीआरओ मुमताज अहमद,आदि दिव्यांग मौजूद रहे।