देशी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद

देशी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद

देशी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद

P9bihar news 


उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी


अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। 
उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना व गश्ती के क्रम उत्पाद विभाग की टीम ने घोडा सहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौक के समीप छापेमारी कर बाइक सहित भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है। दबोचा गया कारोबारी चिरैया थाना क्षेत्र के मोतनाजे गाँव निवासी जवाहर राय का पुत्र रवि कुमार बताया गया है।

उक्त जानकारी मोबाइल प्रभारी मुकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि बीती रात गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि  एक कारोबारी भारी मात्रा में शराब का भंडारण कर किसी कारोबारी को डिलीवरी करने वाला है। इसी क्रम में टीम ने छापेमारी की जहां एसी ब्लैक 375 एम एल का 67 पीस, नेपाली कस्तूरी देशी शराब 300 एम एल का 205 बोतल ,

नेपाली रहर देशी शराब 300 एम एल का 26 बोतल व नेपाली सौंफिया देशी शराब 300 एम एल का 22 बोतल बरामद किया गया है। साथ ही एक सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबरBRO6CT/8538  भी जप्त किया गया है। छापेमारी में मोबाइल प्रभारी श्री कुमार के अलावे एएसआई शौकत अली, राजेश राय व गृहरक्षक बल शामिल थे।