जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में चले लात मुक्का
जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में चले लात मुक्का
P9bihar news
देखते रहे मंत्री व विधायक
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी।
जनता दल युनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए और मंचासीन मंत्री व विधायक देखते रहे। इतना ही नही भिडंत ऐसी हुई की दोनों तरफ से जमकर लात- मुक्का चलने लगा। थोडी देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर आफरा- तफरी का माहौल बन गया।
ज्ञात हो कि आज रविवार को स्थानीय बापू सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जहां जिले के सभी बारहों विधानसभा के जनता व कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे थे
इसी दौरान जदयू के दो कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और जमकर लात -मुक्का चलने लगा। वही कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव सह मंत्री के अशोक चौधरी का भाषण शुरू होने से पहले ही बापू सभागार पूरी तरह खाली हो गयाl