रोटरैक्ट क्लब बापूधाम द्वारा बीज स्वरूप मशरूम वितरण कार्यक्रम का आयोजन
रोटरैक्ट क्लब बापूधाम द्वारा बीज स्वरूप मशरूम वितरण कार्यक्रम का आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
बुनियाद केंद्र के तत्वाधान में जिला कौशल विकास समिति के अंतर्गत RSETI से मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग जनों को बुनियाद केंद्र, सक्षम एवं RSETI पूर्वी चंपारण के सहयोग से रोटरैक्ट क्लब बापूधाम द्वारा "बीज स्वरूप मशरूम वितरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
आरसेटी डायरेक्टर संजय द्वारा बताया गया कि यह पूरे बिहार में प्रथम अवसर है कि RSETI द्वारा केवल दिव्यांगजनों का बैच बनाकर किसी भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। इस हेतु बुनियाद केंद्र एवं जिला कौशल विकास समिति बधाई के पात्र हैं।
सभी दिव्यांग जनों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।रोटरैक्ट क्लब, बापूधाम मोतिहारी द्वारा सभी 20 प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांगजनों को एक पूरा किट उपहार स्वरूप उपलब्ध करवाया गया, जिससे की सभी दिव्यांगजन प्रशिक्षण में सीखे अपने योग्यता के अनुसार तत्काल ही मशरूम उत्पादन शुरू कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला प्रबंधक,नवीन कुमार नवीन द्वारा उनको उत्पादन में आने वाले कठिनाइयों को भी भविष्य में आपसी समन्वय से दूर करने, सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने एवम निरंतर अनुश्रवण की बात की गई एवं रोटरैक्ट क्लब को कम समय में किट उपलब्ध करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जिला नियोजनालय एवं जिला कौशल विकास समिति से अतुल एवं कन्हैया द्वारा आवश्यक विपणन में सहयोग एवं शीघ्र ही विधवाओं के लिए एक बैच बना कर प्रशिक्षण कराने हेतु बुनियाद केंद्र से सामंजस्य की बात की गई।सभी दिव्यांगजन सर्टिफिकेट एवम मशरूम के बीज वाली किट पाकर, बहुत ही प्रोत्साहित हुए एवम खुश दिखे ।
उन्होंने तत्काल ही प्रशिक्षण का लाभ के अनुसार उत्पादन शुरू करने का वचन दिया।इस कार्यक्रम में जिला कौशल विकास समिति की ओर से अतुल कुमार श्रीवास्तव, महात्मा गांधी नेशनल फेलो. और कन्हैया कुमार , जिला कौशल विशेषज्ञ, RSETI से संजय कुमार झा,
डायरेक्टर एवं साजिद हुसैन, सीनियर फैकल्टी, “बुनियाद केंद्र” से सक्षम के जिला प्रबंधक, नवीन कुमार नवीन, केस मैनेजर अमृता रंजन एवं बुनियाद के सभी कर्मी और रोटरेक्ट क्लब से रोटरेक्ट क्लब ऑफ बापूधाम के प्रेसिडेंट, आकाश गुप्ता, सचिव प्रिंस राज, पूर्व प्रेजिडेंट विवेक गुप्ता, सदस्य नंद लाल गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।