सात करोड़ के मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार गया जेल

सात करोड़ के मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार गया जेल

सात करोड़ के मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार गया जेल

P9bihar news 


मोतिहारी पुलिस व एन सी बी की संयुक्त की कार्रवाई में मिली बड़ी कामयाबी


प्रमोद कुमार/अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। 
मोतिहारी पुलिस व एन सी बी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान एन सी बी की टीम ने छतौनी थाना पुलिस के सहयोग से छतौनी चौक पर छापेमारी कर 2 किलो हिरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

वही एन सी बी की टीम ने रामगढवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 02 किलो नेपाली चरस के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यालय कक्ष से बयान जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि एन सी बी की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर तस्करी के सामान लेकर एक कार से दूसरे प्रांत में जाने वाला है।

सूचना मिलते ही टीम पटना से मोतिहारी पहुंची एनसी बी टीम जहाँ छतौनी थाना पुलिस के सहयोग से भाग रहे तस्कर को 02 किलो हिरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर बैशाखी जिले के   भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिहारी गाँव निवासी स्व० तारकेश्वर मिश्र के पुत्र रत्नेश कुमार मिश्र व रोहना गाँव निवासी राजेश्वर पाण्डेय का पुत्र धर्मवीर कुमार पाण्डेय,

पूर्वी चंपारण जिले के रामगढवा थाना क्षेत्र के चंपापुर गाँव निवासी बिलास प्रसाद का पुत्र सुमित कुमार उर्फ रुपेश,लक्ष्मी पुर गाँव निवासी नंदकिशोर  यादव का पुत्र सर्वेश यादव व योग व लिया गाँव निवासी हरेन्द्र प्रसाद यादव का पुत्र रंजरत प्रसाद यादव बताया गया है । एसपी ने बताया कि बरामद चरस व हिरोइन का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब सात करोड़ रुपये आंका गया है।

इस दौरान एक कार भी बरामद किया गया है।छापेमारी में एन सी बी टीम के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,

छतौनी थाना के परिपुअनि कुमारी पूजा आरिफ हुसैन मो० फिरोज मोहिनी कुमारी, अनुज कुमार सिंह सिपाही बिट्टू कुमार छतौनी थाना ,रामगढवा थाना के सिपाही बबुआ कुमार व आनन्द कुमार शामिल थे।