टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहें है संतोष

टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहें है संतोष

टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहें है संतोष

P9bihar news 
 


अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। 
पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के हरबोलवा, कपूर पकड़ी पंचायत, निवासी टीबी चैंपियन 25 वर्षीय संतोष एमडीआर टीबी से छुट्कारा पाकर अब प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत समुदाय के लोगों व विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने में लगे है।

अपनी आपबीती बताते हुए संतोष कहते है की पिछले वर्ष के मध्य मे ज़ब उनकी तबियत बहुत खराब हुई उस वक्त वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें थे, एक तरफ परीक्षा का टेंशन तो दूसरी ओऱ स्वास्थ्य की परेशानी, संतोष परेशान हो गया। उसे खांसी के साथ, बार-बार बुखार लग रहा था, कमजोरी के साथ वजन मे कमी और चेहरे की रंगत बदल रहीं थीं

तब उसने स्थानीय दवाखाने से दवा ली परन्तु आराम नहीं हुआ, तब वह निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। परन्तु स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ, वजन 50 किलो लगभग हो गया, इसी बीच लोगों के कहने पर उसने झाड़- फुक करवाए पर कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद संतोष ने पीएचसी जाकर जाँच कराया तब उसे यक्ष्मा रोग की जानकारी मिली,

आसपास के स्वास्थ्य कर्मियों के कहने पर जिला यक्ष्मा केंद्र के अरविन्द कुमार से मिला, तो उन्होंने सीबी नट जांच कराई तब रिपोर्ट में अगले दिन "एमडीआर टीबी" का पता चला जो सही समय पर दवाओं के न खाने के कारण हुआ, अब 18 महीने तक यक्षमा की दवा चली इसी बीच उसके पिता भी असावधानी के कारण टीबी की चपेट मे आए गए।