आदापुर थाना पुलिस को शराब तस्कर के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी

आदापुर थाना पुलिस को शराब तस्कर के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी

आदापुर थाना पुलिस को शराब तस्कर के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी

P9bihar news 

नेक मोहम्मद 
आदापुर। मधापुर थाना पुलिस ने शराब तस्कर को शराब के साथ किया गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नानू माझी पिता परमेश्वर माझी साकिन कटगांवा थाना आदापुर तथा नरेश पासवान पिता अदालत पासवान साकिन डूबहा बाजार थाना आदापुर के रूप में हुई है।

नानू माझी को 35 लीटर देसी जुलाई शराब के साथ तथा 55 बोतल 300 एम एल नेपाली कस्तूरी शराब और मोटरसाइकिल के साथ डूबहा बाजार से गिरफ्तार किया है। शराबबंदी कानून के बावजूद भी शराब तस्करी करने की होड़ लगी हुई है पुलिस प्रशासन के तैनाती के बावजूद भी शराब का कारोबारी अपने नए-नए तरीके से नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में शराब की तस्करी कर रहा है

जिसे आम लोगों को भी परेशानी बढ़ गया है। वही दरपा थाना पुलिस ने 25 लीटर देसी जुलाई शराब के साथ शिवमंगल माझी साकिन तीनकोनी शराब के साथ  गिरफ्तार किया है। एमबी डब्लु में थाना पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति मोटर मियां साकिन बिशनपुर वा तथा शेख अली मोहम्मद शाहीन बैकुंठवा थाना दरपा निवासी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी को थाना पुलिस ने न्याय की हिरासत  में भेज दिया है।