हजारों समर्थन के साथ जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय पहुंचे मोतिहारी कार्यकर्ता सम्मेलन में
हजारों समर्थन के साथ जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय पहुंचे मोतिहारी कार्यकर्ता सम्मेलन में
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
पकड़ीदयाल। मधुबन विधानसभा के पूर्व विधायक जदयू नेता शिवजी राय ने सैकड़ो गाड़ियों के काफिले और हजारों समर्थकों के साथ पकड़ीदयाल पहुंचे पकड़ीदयाल की जानता ने भव्य स्वागत किया।
पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि जिला में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन है जिसको लेकर सभी समर्थक एवम जदयु के कार्यकर्ता पहुंचे। पकड़ीदयाल निवासी सचिन यादव डॉक्टर रूपेश कुमार मनोज कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय ने बताया कि फेनहरा मधुबन और पकड़ीदयाल से सैकड़ो की संख्या में गाड़ी है।
हजारों की संख्या शिवजी राय के समर्थक एवम कार्यकर्ता पकड़ीदयाल में एकत्रित होकर जदयु कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए मोतिहारी पहुचे। वही सभी लोगों ने शिवजी राय जिंदाबाद नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाया।
विपिन प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार बिहार में नीतीश कुमार की जरूरत है उसी प्रकार मधुबन में शिवजी राय की जरूरत है। गरीब मजदूर दलित महा दलित गरीबों एव अल्पसंख्यको के मसीहा पूर्व विधायक शिवजी राय को एक बार फिर से मधुबन की जनता विधायक के रूप में देखना चाहती है।