इनर व्हील क्लब ऑफ लेक टाउन ने हेल्थ कैंप का किया आयोजन
इनर व्हील क्लब ऑफ लेक टाउन ने हेल्थ कैंप का किया आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी l
इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाड़े के मौसम में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वशिष्ठ डॉक्टर आते हैं। इस बार यह कैंप अवधेश चौक स्थित देवरहा बाबा आश्रम
में आयोजित की गई है। इस कैंप का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पुतुल सिन्हा,
सुप्रसिद्ध डॉक्टर अतुल ,डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर गौरव कुमार ,महिला चिकित्सक शबनम कुमारी ,कोऑर्डिनेटर/ चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, आईं पी पी कुमारी अमृता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । साथ में
मौके पर उपस्थित क्लब की पीपी ,एडिटर धीरा गुप्ता, निशा देवा नूतन वाला, उपाध्यक्ष लोकिता कुमारी भी उपस्थित थे।
यहां पर विभिन्न बीमारियों के चिकित्सा हेतु लगभग ढाई सौ जरूरतमंद मरीज उपस्थित थे। जिनका चेकअप चिकित्सक द्वारा मुफ्त में किया गया साथ ही मुफ्त दबा वितरण भी की गई। आरबीसी आरबीसीएल से रवि रंजन और ऑक्सी हेल्थ केयर से रामा रमन ने भी सभी उपस्थित जरूरतमंदों की ,बीपी,शुगर एवं हीमोग्लोबिन का जांच किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य,मीनू श्रीवास्तव ,चंद्र लता वर्मा,अलका सिन्हा , पुनम गुप्ता,पल्लवी श्रीवास्तव , कुमारी चंदा, कुमारी नीलम वर्मा, दीपा गुप्ता,निशा प्रकाश ,रागिनी सिंह,तृप्ति सिंह ,सिमरन, बिंदु गुप्ता, सरिता जायसवाल,अंजू श्रीवास्तवआदि उपस्थित थे।