गाजा  के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गाजा  के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी
 गाजा  के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


रिपोर्टर:- प्रमोद कुमार 

तस्करी की योजना नाकाम, 11.2 कि0ग्रा0 स्मैक ('ब्राउन सुगर' हेरोइन) जैसा मादक पदार्थ, 6.10 कि0ग्रा0 चरस एवं 2.140 कि०ग्रा० गाँजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


गुप्त सूचना के आधार पर  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में लखौरा थाना द्वारा थानाक्षेत्र के छोटा पकही गाँव में छापेमारी कर मादक पदार्थ (चरस, गाँजा एवं स्मैक) के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए तस्कर की निशानदेही पर इसके घर से 11.2 कि०ग्रा० स्मैक ('ब्राउन सुगर' हेरोइन) जैसा मादक पदार्थ (जिनकी कीमत 02 करोड़), 6.10 कि०ग्रा० चरस (जिनकी कीमत 50 लाख) एवं 2.140 कि०ग्रा० गाँजा (जिनकी कीमत 03 लाख) कुल कीमत-02 करोड़ 53 लाख है, को बरामद किया गया है। इस संदर्भ में लखौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बाइट:- एसपी स्वर्ण प्रभात