परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करने निकला सारथी रथ 

परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करने निकला सारथी रथ 

परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करने निकला सारथी रथ 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के अनुमण्डलीय अस्पताल ढाका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताहीं, मेहसी सहित अन्य प्रखंडों में परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सारथी रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोगों में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूकता फैले और लोग जनसंख्या नियंत्रण हेतु कॉपर टी, अंतरा, कंडोम, छाया जैसे गर्भनिरोधक साधनों का प्रयोग बढ़ा सकें।

सारथी रथ से माइकिंग कर समुदाय के लोगों को अस्थायी साधन के उपयोग के साथ ही स्थायी साधन अपनाने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में जाकर महिला बंध्याकरण या पुरुष नसबन्दी कराएँ। यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क कराया जा रहा है और इससे आपके शरीर पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता है।

सरकारी अस्पताल में नसबन्दी या बंधयाकरण कराने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। जिले के डीसीएम नंदन झा ने बताया कि सारथी रथ के साथ आशा फैसिलिटेटर भी हैं जो प्रचार-प्रसार के साथ परिवार नियोजन के इच्छुक लाभार्थी को गर्भनिरोधक सामग्री, पम्पलेट आदि दे रही हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता लाने हेतु सारथी रथ को रूट चार्ट के अनुसार सभी 27  प्रखंड एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जाना है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि महिला बंध्याकरण की तरह ही पुरुष नसबंदी भी सरल है। इसमें बिना चीरा, बिना टांका पुरुष की नसबंदी की जाती है। नसबंदी कराने वाले पुरुषों को सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन के रूप में 3 हजार रुपये व प्रेरक को 400 रुपये दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक विशेष रूप से परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे कॉपर टी, गर्भनिरोधक सूई, बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने को विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।