छात्रों के नामांकन को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न

छात्रों के नामांकन को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्राचार्य सह निदेशक की अध्यक्षता में सत्र 2022/23 में प्रतियोगी छात्रों के नामांकन को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, एम. एस.कॉलेज के  समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे ने बतलाया कि प्रवेश हेतु एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा।

इस क्रम में 26 अप्रैल,मंगलवार को एम. एस.कॉलेज में 11.00 बजे दिन से 01.00 बजे तक प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने साथ केंद्र द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन स्लिप के साथ एक वैध I D प्रूफ लाना अनिवार्य होगा।

एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम की घोषणा दिनांक 27 अप्रैल को होगी।तत्पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा।बी.पी. एस. सी.की तैयारी करनेवाले छात्रों का इंटरव्यू दिनांक 28 अप्रैल को 11.00 बजे दिन में तथा एस. एस. सी.की तैयारी करनेवाले छात्रों का इंटरव्यू 29 अप्रैल को लिया जाएगा।

दिनांक 30 अप्रैल को अंतिम रूप में परीक्षाफल जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का विधिवत नामांकन दिनांक 01मई से दिनांक 03 मई के बीच संपन्न हो जाएगा।दिनांक 05 मई से विधिवत कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा है कि प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र बिहार सरकार द्वारा अनुदानित एक ऐसी पहल है

जिसके द्वारा अति पिछड़े छात्रों को अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की माकूल तैयारी करवाई जाती है, जिससे ये छात्र सशक्त होकर राष्ट्र की सेवा कर सकें। विशेष जानकारी के लिए छात्र समन्वयक चौबे सर के मोबाईल नंबर 9162655583 पर संपर्क कर सकते हैं। जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य सह निदेशक डॉ.अरुण कुमार ने दी है।