राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ज्योति कुमारी ,निदेशक दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। मौके पर निदेशक के द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोग का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। उनके द्वारा बताया गया की सीखने का कोई उम्र नहीं होता इंसान मां के गर्भ से लेकर मरने तक सीखता है बस सीखने और कुछ करने की ललक होनी चाहिए । साथ ही उनके द्वारा श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया ।

एकता से क्या लाभ है।वही ज्योति कुमारी के द्वारा बताया गया की आज राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों और कब से मनाया जा रहा है। उसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया। जिसमे जीते हुए एक से पांच नंबर तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। और अंत में शपथ ग्रहण किया गया।

यह कार्यक्रम आज केवल जन शिक्षण संस्थान के प्रधान कार्यालय ही नही सभी उपकेंद्र पर भी आयोजित किया गया और अनेकता से अच्छी एकता का पाठ पढ़ाया गया । कार्यक्रम में संस्थान के सभी कर्मी शामिल हुए और प्रशिक्षक भी ।अंत में मधु कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को समाप्त किया।