जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चकिया अनुमंडल पहुंच कर नवनिर्मित रिपब्लिक पार्क में वृक्षारोपण किए
जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चकिया अनुमंडल पहुंच कर नवनिर्मित रिपब्लिक पार्क में वृक्षारोपण किए
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चकिया अनुमंडल पहुंच कर नवनिर्मित रिपब्लिक पार्क में वृक्षारोपण किए।जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्र सभागार चकिया में जीविका द्वारा आयोजित सतत जीविकोपार्जन योजना कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, महिलाओं का उत्थान सशक्तिकरण है।
जीविका के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा गरीबी उन्मूलन के बेहतर कार्य को जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी बधाई के पात्र हैं।मुख्य रूप से सामाजिक रुप से कटे अत्यंत निर्धन परिवारों को जीविका द्वारा ग्राम संगठन के माध्यम से चयनित कर सूक्ष्मा व्यवसाय से जोड़ा गया । ताकि दीदी इस व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों का को शिक्षा से जोड़ा जा सकें।इस कार्यक्रम के अंतर्गत चकिया प्रखंड में 262 दीदी का चयन किया गया है ।
जिसमें से सूक्ष्म व्यवसाय एवं पशुपालन की शुरुआत कुल 262 दीदी से हुई एवं इन सभी दीदियों का समय समय पर क्षमता वर्धन एवं व्यवसाय संबंधित लेखांकन में सहयोग द्वारा निरंतर प्रयास के माध्यम से आज कुल 136 परिवार क्रमिक विकास , व्यवसाय में सफलता प्राप्त दीदी सभागार में उपस्थित हुई।जिलाधिकारी द्वारा दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
चकिया अनुमंडल में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 262 राशन कार्ड, 122 प्रधानमंत्री आवास, 183 आयुष्मान कार्ड, 214 मनरेगा कार्ड ,262 शौचालय, 242 पेंशन ,262 बीमा का कार्य कर जीविका दीदियों को लाभान्वित किया गया है।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ,भूमि उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, संबंधित जीविका दीदी आदि उपस्थित थे ।