विदेश में कोविड टीका का प्रथम डोज लेने वालों को भी यहाँ लग सकेगा अगला  टीका

विदेश में कोविड टीका का प्रथम डोज लेने वालों को भी यहाँ लग सकेगा अगला  टीका

विदेश में कोविड टीका का प्रथम डोज लेने वालों को भी यहाँ लग सकेगा अगला  टीका

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिले में गुरुवार को भी कोविड 19 टीकाकरण का महाभियान चलाया गया। माइक्रो प्लान के अनुसार, 27 प्रखंडों के अलावा स्कूलों व सामुदायिक क्षेत्रों में टीकाकरण किया गया। पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि 81 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लाभुकों से टीका लेकर महाअभियान को सफल बनाने की अपील की। सीएस ने बताया कि विदेश में रहनेवाले भारतीयों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुशखबरी दी गई है।

अब ऐसे भारतीय, जिन्होंने विदेश में अपना पहला टीका ले लिया है और अगर वे भारत यात्रा पर हैं, तो उन्हें देश में उपलब्ध किसी भी टीके की दूसरी डोज या प्रिकॉशन डोज दी जा सकती है। इस सम्बंध में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक खासकर नेपाल के नागरिकों को, जो किसी कार्य से भारत आए हैं, उनको भी अब इस देश में उपलब्ध वैक्सीन से ही उनके दूसरे या प्रिकॉशन डोज को दिया जा सकता है। कोविन पोर्टल पर भी अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के तकरीबन 20 लाख लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें प्रिकॉशन डोज नहीं लग सका है। उन्हें जल्द ही प्रिकॉशन डोज़ लेकर कोविड से सुरक्षित होना चाहिए। डीआईओ ने 15 से 17 वर्ष के किशोरों से सेकेंड डोज़ व अन्य सभी से बूस्टर डोज़ लेने की अपील की।