हथियार के बल पर बैंक से लूट ली कैश, कैशियर और पुलिस की मदद से कैश के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार

हथियार के बल पर बैंक से लूट ली कैश, कैशियर और पुलिस की मदद से कैश के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार

हथियार के बल पर बैंक से लूट ली कैश, कैशियर और पुलिस की मदद से कैश के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार

P9bihar news 

चम्पारण केसरी 
मोतिहारी,पू०च०। 
पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली हैं जहा एक तरफ बैंक लूट कर अपराधी बड़े आराम से भाग जाते थे वहीं आज कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला हैं। जहाँ पर लोगो की मदद और कैशियर की मदद से बड़ी बैंक लूट की घटना लो अंजाम देने वाले अपराधियों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने धर दबोचा हैं।घटना जिले के अरेराज अनुमंडल के पहाड़पुर थाना क्षेत्र की हैं जहाँ पर सटहा पीएनबी बैंक की बतायी जा रही है अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक अपराधी को ईख के खेत से पकड़ा है।

जबकि बैंक कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को बैंक के गेट से ही पकड़ा गया है।पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहा पीएनबी में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार पांच अपराधी पीएनबी में प्रवेश कर गए और मैनेजर, कैशियर सभी को कब्जे में लेकर लॉकर में रखे लगभग 15 लाख रुपए लूट लिए। अपराधी बैंक लूट कर पैसे लेकर भागने लगे लेकिन बैंक कर्मियों व ग्राहकों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को गेट पर ही पकड़ लिया।जबकि एक अपराधी लुटे गए कैश भरा बैग लेकर भागने लगा।

तब तक पुलिस को सूचना मिल चुकी थी और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ दल बल लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष 10 मिनट के अंदर ही पहुँच गए उसके बाद एक भागे हुए अपराधी को खदेड कर ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया। हालांकि अभी कितनी कैश बरामद हुई हैं ये अभी सामने नहीं आया हैं। पाँच अपराधियों में 2 गिरफ्तार हुए लेकिन शेष 3 भागने में सफल हुए।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष भी पहुँच गए और बैंक कर्मियों और गिरफ्तार अपराधियों से पूरी पूछताछ की। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर छापेमारी चल रही है।