विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
शहर मे देर रात्रि में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक , पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष एवं सौरभ सुमन यादव , अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा शहर भर में विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
भ्रमण के दौरान वे तुरकौलिया गांधी स्मारक चौक, चांदमारी चौक, स्टेशन के समीप लक्ष्मी होटल, मीना बाजार गांधी चौक, गांधी संग्रहालय, मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे। चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बातचीत की तथा शहर के गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किए।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की शहर में अशांति फैलाने वाले एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, नगर निगम आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिसपदाधिकारी मौजूद थे ।