बीडीओ ने 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण का किया शुभारंभ
संतोष राऊत
पताही। प्रखंड में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार एवं स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा डॉ मोहनलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से टीकाकरण का शुभारंभ किया।
बीडीओ ऋतु रंजन ने कहा कि 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए सीओआरबीईवैक्स वैक्सिन की मंजूरी मिली है।
टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देय होगा। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को यह टीका नहीं दिया जाना है। टीकाकरण कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए विद्यालय स्तर पर सत्र आयोजन किया जाना है।
मौके पर प्राध्यापक शीतल कुमार, राजकुमार, राजीव रंजन, शिक्षक राजेंद्र मंडल, सचिन कुमार, विनोद राम आदि मौजूद थे।