स्कूल के बाहर रोड पर बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है

स्कूल के बाहर रोड पर बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है

स्कूल के बाहर रोड पर बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। 
इस वक्त बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां केके पाठक शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए कई तरह हथकंडे अपना रहे हैं।लेकिन वही बड़ा बरियारपुर नगर निगम 44 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के बाहर रोड पर बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है

वही विद्यार्थी सानिया परवीन ने बताया कि प्रिंसिपल मैम बोली है की स्कूल और रोड में झाड़ू लगाकर कूड़ा फेंक दो और मैं अभी झाड़ू लगा रहा हूं। वही विद्यार्थी पम्मी कुमारी को टीचर अब्दुलाह ने कहा कि जाकर स्कूल में झाड़ू लगा दो और कचरा उठा कर फेंक दो विद्यार्थी भाग कर अपने पिता राकेश कुमार राम को सारी बात पहुंच कर बताया कि हमसे स्कूल में झाड़ू और गंदा उठाकर फेंकने के लिए बोला जा रहा है।

जब हम टीचर को मना किए कि हम नहीं करेंगे तो उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने आती हो तो यह सब करना पड़ेगा। जब गार्जियन राकेश कुमार राम स्कूल पहुंचे मीडिया को लेकर तो प्रिंसिपल विनीता कुमारी कुछ भी बताने से इनकार किया और कैमरा से भागने लगी। और प्रिंसिपल बोली की गार्जियन को हम कुछ नहीं बताएंगे और ना मीडिया को बताएंगे जनप्रतिनिधि आएगा तभी बताएंगे।