मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल
मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०l
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कुछ मादक पदार्थो के तस्कर अवैध मादक पदार्थ नेपाल से लेकर भारत के रास्ते कोटा भेजने हेतु मोटरसाईकिल से मोतिहारी की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें पु०नि० सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी छतौनी के साथ कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोतिहारी एवं छतौनी थाना की टीम शामिल थे।
सूचना एवं तकनीकि सत्यापन के आधार पर तलाशी के क्रम में छतौनी थाना अन्तर्गत बस स्टैंड भटहॉ मोड़ के पास एक संदिग्ध मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0- BR-06BT 2926 को रोक कर नियमानुसार तलाशी लिया गया तो मोटरसाईकिल के सीट के निचे से प्लास्टिक के पन्नी में पैक तीन पैकेट, वजन - 04 (चार) कि०ग्रा० करीब चरस (ड्रग्स) जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के लगभग कीमत बताए जा रहे है।
पकड़ाये गये तस्कर का नाम अमोद कुमार उम्र 35 वर्ष पिता बाबूनंद प्रसाद ग्राम–बसवरिया, थाना- घोड़ासहन, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी बताया जा रहा है। वही तस्कर के विरूद्ध धारा-414 भा0द0वि0 एवं 20(b)(ii)c/22 NDPS ACT के अन्तर्गत छतौनी थाना काण्ड सं0-93 / 23 दर्ज किया गया है। वही गिरफ्तार तस्कर के पास से 04 (चार) कि0ग्रा0 करीब चरस (ड्रग्स) जैसा पदार्थ एक ग्लैमर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0- BR-06BT2926 एक मोबाईल बरामद किया गया है।
वही छापामारी टीम में शामिल अरूण कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर विजय कुमार चौधरी, पु०नि० सह थानाध्यक्ष छतौनी थाना पु०स०अ०नि० संतोष कुमार सिंह, छतौनी थाना सि0 - 668 शिवधन मरांडी,सि0 - 1358 आश्वीन कुमार,सि0 268 गणेश कुमार म०सि० – 682 अमृता कुमारी, म०सि० 840 नन्दनी कुमारी,.म0सि0–1491 सविता कुमारी, सभी प्रतिनियुक्ति छतौनी थाना मौजूद थे।