अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार एक फरार

अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार एक फरार

अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार एक फरार


 पीपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०l 
पिपरा थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां 02.02.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि पिपरा थाना अन्तर्गत अमवा लखना पुल के पास कुछ अपराधकर्मी आये है तथा एक मोटरसाईकिल लगाकर किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में है। उक्त प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा  द्वारा सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरा थाना अन्तर्गत अमला लखना पुल के पास पहुंचे तो देखे कि एक मोटरसाईकिल लगी है तथा 05 युवक आपस में बातचीत कर रहे है, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से पुलिस बल के सहयोग से 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़ाये चारों व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ करते हुए विधिवत् तलाशी ली गयी तो 02 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ। पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है।इसी क्रम में एक और सूचना प्राप्त हुआ कि डुमरियाघाट थाना अन्तर्गत डुमरिया बाजार वार्ड नं0-07 के पास कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा हुए हैं, जिनकी गतिविधि संदिग्ध है।

प्राप्त सूचना के आलोक में पुनः पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के आलोक में विशेष टीम द्वारा डुमरिया बाजार पहुंचा गया तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति काफी तेजी से भागने में सफल रहे तथा एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति के विधिवत् तलाशी लिया तो एक देशी कट्टा, एक लोहे का बनावटी 05 राउण्ड का आर्म्स एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है।

जब पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि किसी व्यवसायी से रूपया लूटने की नियत से डुमरिया बाजार में इकट्ठा होकर योजना बना रहे थे। पकड़ाये अपराधकर्मी के बयान के आधार पर एक और अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।इस प्रकार में गठित विशेष टीम के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को दो बड़े घटना को घटित होने के रोका गया है

तथा कुल 04 आर्म्स, 02 जिंदा गोली, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल के साथ कुल 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार
किया गया है। इस संदर्भ में पिपरा एवं डुमरियाघाट थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वही गिरफ्ता  मन्टू कुमार, पे0-महावीर मुखिया सा०-टिकुलिया थाना-पिपरा गोलू कुमार पे0- प्रसिद्ध मुखिया साo-टिकुलिया थाना-पिपरा

चंदन कुमार पे0- शम्भु गिरी सा०-सीताकुंछ थाना-पिपरा अनिल कुमार पे0-मदन गिरी सा०-सीताकुंड थाना- पिपरा अनुज कुमार सिंह पे०-पारस सिंह सा0-सेम्मुआपुर थाना-डुमरियाघाट आदित्य कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पे०-स्व० सुरेश सिंह सा० थाना-डुमरियाघाट 04 आर्म्स (एक लोहे का बनावटी आर्म्स)02 जिंदा कारतूस 01 मोटरसाईकिल 01 मोबाईल बरामद किया गया है।


आपराधिक इतिहासः- अपराधी आदित्य कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पे०-स्व० सुरेश सिंह का आपराधिक इतिहास निम्नाप्रकार है:-
1.-डुमरियाघाट थाना कांड सं0-07/22. दिनांक-13.01.2022 (हत्या के प्रयास के कांड) में वांछित थे। वही छापामारी टीम में शरथ आर०एस०, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया।पु०अ०नि० सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, पिपरा थाना।पु०अ०नि० विनय मिश्र, डुमरियाघाट थाना पु0अ0नि0 सीता केवट, पिपरा थाना।स०अ०नि० गौतम कुमार, डुमरियाघाट थाना डुमरियाघाट एवं पिपरा थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल मौजूद थे।