केंद्र सरकार के आम बजट में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में भारी कटौती खेदजनक : एजाज अकरम
केंद्र सरकार के आम बजट में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में भारी कटौती खेदजनक : एजाज अकरम
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
युवा राजद के महासचिव एजाज अकरम ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बुधवार को संसद में पेश किया गया आम बजट बिहार के लिए सामान्य तौर पर निराशाजनक और खासकर अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा झटका है| उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सबसे बड़े अल्पसंख्यक मुसलमानों की दुर्दशा से अवगत है।
सच्चर कमीटी की रिपोर्ट के मुताबिक इनके हालात खानाबदोशों से भी बदतर है, फिर भी इस बार केंद्र के आम बजट 2023-2024 में अल्पसंख्यकों के बजट में दो हजार करोड़ की कटौती कर दी गई है | श्री अकरम ने कहा कि यह अल्पसंख्यकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की बेहतर स्थिति के लिए उनके बजट को कई गुना बढ़ाने की सख्त जरूरत थी, लेकिन इसके बावजूद दो हजार करोड़ का बजट घटाकर पेश किए जाने से अल्पसंख्यकों को बड़ा झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 2023-02024 में केवल 3097 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि 2022-2023 में 5020 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसमें भी वर्तमान सरकार द्वारा केवल 2612 करोड़ रुपये खर्च किए जा सके। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन बंद होने कगार पर है, इसके लिए केवल 10 लाख की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह 'नई मंजिल' योजना के लिए मात्र दस लाख का बजट दिया गया है और कौशल विकास के लिए मात्र दस लाख का बजट प्रबंध किया गया है। जबकि पिछले वर्ष कौशल विकास के लिए 100 करोड़ का बजट था| उन्होंने गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवाओं की तैयारी करने की योजना को बंद कर दिया गया है| सचिव ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह का दूर्रव्यवहार उचित नहीं है|