बालू के अवैध खनन परिवहन पर पूर्णतया अंकुश हेतु जिला प्रशासन का अभियान
बालू के अवैध खनन परिवहन पर पूर्णतया अंकुश हेतु जिला प्रशासन का अभियान
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा ,सारण:-
जिलाधिकारी सारण,राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. गौरव कुमार मंगला द्वारा बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे
जिले में टीम गठित कर दिनांक 01.02.23 की रात्रि से आज सुबह तक उक्त अवैध व्यापार में लगे कुल 180 वाहनों को पकड़ा गया तथा उनसे लगभग 2 करोड से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
साथ ही खनन विभाग द्वारा उक्त वाहनों में से 52 वाहनों को जब्त किया गया तथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवम् जब्त वाहनों पर अतिरिक्त शुल्क के तहत लगभग 1 करोड़ 38 लाख से अधिक की राशि दंड के रूप में अधिरोपित की गई।