शिक्षक संघ एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के वार्ता संपन्न

शिक्षक संघ एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के वार्ता संपन्न

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

. सारण :-
जिला शिक्षा विभाग के डीईओ एवं डीपीओ स्थापना सारण ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर निदान हेतु राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य संघों से वार्ता किया।


शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता सफल हुआ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थापना डीपीओ ने जिलेभर के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निदान के संदर्भ में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संंघ के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक की.जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीईओ अजय कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों से कहा कि हर हाल मे शिक्षकों की जायज लंबित मांगों पर विचार करते हुए निदान की दिशा में काम करना हमारी महती जिम्मेदारी है

.वहीं इस अवसर पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव ने शिक्षकों से संबंधित लंबित समस्याओं को गंभीरता से रखा. इसके बाद अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने समस्याओं को पेश किया. जिस पर सारण डीईओ अजय कुमार सिंह एवं डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन ने सफल वार्ता के बीच यथाशीघ्र सभी शिक्षक समस्याओं का निदान करने पर सहमति जताई जो मुख्य मांगे इस प्रकार है:-


*नियोजित शिक्षकों के सभी प्रकार के एरियर का भुगतान,
प्रशिक्षित ओडीएल शिक्षकों के लंबित अंतर वेतन का भुगतान,
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान, सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवांत लाभ का भुगतान,


मातृत्व अवकाश से संबंधित शिक्षिकाओं का ससमय वेतन का भुगतान, बेव पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा मे सुधार करने सहित ग्रुप सी एवं डी के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने, वरीय एवं कनीय शिक्षकों के बीच वेतन विसंगति का हल करने आदि अन्य शिक्षक समस्याओं के निराकरण करने पर सहमति के साथ वार्ता सकारात्मक उर्जा के साथ पूर्णतः सफल हुई.

इस मौके पर वार्ता समूह में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि के अलावे अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों मे नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के रवींद्र सिंह, हरि मिश्र, परिवर्तन कारी शिक्षक महासंघ के अरविंद यादव, विकास सिंह, आलोक कुमार, टेट के शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह व अन्य शिक्षक संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए।