युसूफ नवाज मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉप कर जिला का नाम रौशन किया

युसूफ नवाज मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉप कर जिला का नाम रौशन किया

युसूफ नवाज मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉप कर जिला का नाम रौशन किया

P9bihar news 


हामिद रजा
मेहसी।
मेहसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के निवासी शिक्षक शाहनवाज खान का पुत्र युसूफ नवाज खान ने मैट्रिक की परीक्षा में 91% नंबर लाकर मेहसी नगर व प्रखंड में टॉप किया है। यूसुफ नवाज़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास किया जिसमें 454 नंबर लाकर अपने गांव समाज और जिला का नाम रौशन किया है।

यूसुफ नवाज़ बताते हैं कि इनके सफलता के पीछे इसके मां इशरत जहाँ,पिता शाहनवाज़ खान, चाचा आसिफ खान सहित फैमिली के अन्य सदस्य और टीचर का बड़ा योगदान रहा है। यूसुफ नवाज़ आगे चलकर आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है और देश के लिए कुछ नई ईजाद करना चाहता है।

यूसुफ नवाज़ बच्चों को यह संदेश देना चाहता है कि अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और मशक्कत करनी होगी तभी हम मंजिल को पा सकते हैं।