मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर आर्यन ने प्रखंड का नाम किया रौशन
मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर आर्यन ने प्रखंड का नाम किया रौशन
मुखिया ने किया सम्मानित
P9bihar news
मिथिलेश मिश्रा
संग्रामपुरl पूर्वी संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत बरई टोला के सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद के पौत्र एवं सुरेश प्रसाद शिक्षक के पुत्र आर्यन कुमार अपने प्रखंड में मैट्रिक परीक्षामें ,457 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।जिसको मुखिया सुदीश कुमार ने कापी कलम डायरी देकर किया सम्मानित।
आर्यन संग्रामपुर दमरी अशर्फी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।आर्यन ने बताया कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे बड़े पापा शिक्षक रविंद्र प्रसाद एवम अपने पिता सुरेश प्रसाद का श्रेय रहा है
और मैं आगे पढ़ाई कर आईएएस बनूंगा। मौके पर शिक्षक ज्ञानप्रिय ,शिक्षक उपेंद्र चौधरी ,शिक्षक महेंद्र कुमार निराला,,अरुण मिश्र अशोक साह,लक्की कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl