इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया

P9bihar news 

 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के द्वारा प्राणायाम का कार्यक्रम स्थानीय नवयुवक पुस्तकालय मीना बाजार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष कुमारी अमृता के नेतृत्व में किया गया। क्लब की पीपी रजनी कौशल ने योग गुरु किरण शर्मा एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया।

योग प्रशिक्षिका किरण शर्मा के द्वारा योग कराया गया एवं योग की बड़ी क्यों पर प्रकाश डाला गया योग शिक्षिका एवं क्लब की पीपी धीरा गुप्ता ने बहुत सारे आसनों और प्राणायाम के महत्व को समझाया एवं उपस्थित महिलाओं को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा।

क्लब की अध्यक्ष कुमारी अमृता ने योग के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताया, 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 2014 में हमारे पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव दिया लगभग 177 राष्ट्र इस उत्सव के समर्थन में आए, तब हमारे मोदी ने 21 जून 2015 को विश्व में में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

योग से हमारा शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में क्लब की  ,कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, एडिटर आबिदा शमीम, पीपी निशा देवा, दीपा गुप्ता, मनीषा प्रसाद, निशा प्रकाश, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थीं सभी कार्यक्रमों की जानकारी क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने दिया।