परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मुजफ्फरपुर।
जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए 11 से 31 जुलाई तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। मंगलवार को सदर अस्पताल में  पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा और एसीएमओ सुभाष कुमार सिंह ने किया। इसे लेकर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मेले का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों को परिवार नियोजन संबंधी अस्थायी सामग्री का वितरण किया गया।

साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान दंपतियों की काउंसिलिंग भी की गई।जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन में अस्थाई सामग्री के इस्तेमाल के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। योग्य और इच्छुक लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी और सदर अस्पताल में परिवार कल्याण ऑपरेशन किया जाना है।एसीएमओ सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन में अस्थायी साधन बहुत ही कारगर है। कंडोम, कॉपर टी, अंतरा जैसी अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल में लोगों को झिझक नहीं करनी चाहिए। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। साथ ही परिवार नियोजन में भी सहायक होता है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इसलिए, जो लाभार्थी अस्थाई साधन को अपनाना चाहते हैं, वे अस्थाई साधन के रूप में कॉपर-टी, छाया, अंतरा, कंडोम समेत अन्य सुविधाओं को अपना सकते हैं।जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की सफलता के लिए जिले भर में सारथी रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सामुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मंगलवार को सिविल सर्जन और एसीएमओ ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही माइकिंग और हैंडबिल आदि के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर डीएमओ डॉ. सतीश कुमार, डीपीएम बीपी वर्मा, डीसीएम इंचार्ज पुष्कर कुमार, डीडीए राज किरन कुमार, पाथ फाइंडर के आशीष चंद्रा उपस्थित रहे।