अघोरिया बाजार शहरी स्वास्थ्य केंद्र से सघन दस्त पखवाड़ा की हुई शुरुआत

अघोरिया बाजार शहरी स्वास्थ्य केंद्र से सघन दस्त पखवाड़ा की हुई शुरुआत

अघोरिया बाजार शहरी स्वास्थ्य केंद्र से सघन दस्त पखवाड़ा की हुई शुरुआत

-30 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मुजफ्फरपुर।
सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को अघोरिया बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का फीता काटकर एवं बच्चों को ओआरएस का पैकेट देकर शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का लक्ष्य है कि जिले के जो भी 5 बर्ष तक के बच्चे हैं उन तक ओआरएस पैकेट पहुंचाया जाए।

साथ ही डायरिया से बचाव को लेकर ओआरएस और जिंक टेबलेट देने लिए प्रेरित किया जाय। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के पाण्डेय, डीसीएम राजकिरण, एसएमओ सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को लक्षित किया गया है।

अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों, अतिसंवेदनशील क्षेत्र, शहरी झुग्गी-झोपड़ी, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, ईंट-भट्ठे के निर्माण वाले क्षेत्र, अनाथालय और ऐसे चिह्नित क्षेत्र जहां दो तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक पाये गये हों, छोटे गांव व टोले जहां साफ सफाई और पानी की आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो, ऐसी जगहों को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा गया है।

पखवाड़ा के दौरान आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर हर बच्चे को एक ओआरएस का पैकेट निःशुल्क देंगी। साथ ही परिवारों को दस्त नियंत्रण के बारे में जानकारी भी दी देंगी। डीसीएम राजकिरण ने बताया कि पखवाड़ा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। आशा कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक घर में जाकर बच्चों को ओआरएस पैकेट देंगी और जागरूक करेंगी।