जिले में 15 से 30 जुलाई तक मनाया  जायेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

जिले में 15 से 30 जुलाई तक मनाया  जायेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

जिले में 15 से 30 जुलाई तक मनाया  जायेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मुजफ्फरपुर।
आगामी 15  से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।इस हेतु जिलाधिकारी मजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सभा कक्ष में शनिवार को किया गया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीपीटी के  माध्यम से बताया गया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जिले में दस्त के कारण होने वाली  शिशु मुत्यु के  शून्य स्तर को प्राप्त करना है।

साथ ही बताया गया कि  डायरिया से होने वाली  मुत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी होना है। ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग द्वारा डायरिया से होने वाली मुत्यु को टाला जा सकता है।पीपीटी के माध्यम से पखवाड़े के सफल आयोजन के मद्देनजर बनाई गई कार्ययोजना को प्रदर्शित किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान अन्तर्विभागीय समन्वय द्वारा दस्त के उपायों, दस्त होने पर ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग, दस्त के दौरान उचित पोषण तथा समुचित इलाज के पहलुओं  का क्रियान्वयन किया जाना  है।

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन को सफल बनाने को लेकर पूरी प्रतिबद्धता और आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। साथ में अपने -अपने स्तर से एक्शन प्लान तैयार कर उक्त पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए सारी तैयारियां समय  पर पूरी कर लें ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर पखवाड़े का शुभारंभ और सफलतापूर्वक समापन सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी को  बताया गया कि जिंक का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है।

आवश्यकतानुसार जिंक एवं ओआरएस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईसीडीएस एवं जीविका  के माध्यम से पखवाड़े के आयोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाय  ताकि अधिक से अधिक बच्चों को जिंक और ओआरएस  उपलब्ध करायी  जा सके।

 इसके लिए डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्कता एवं सही समय पर उचित प्रबंधन कर बच्चों को डायरिया जैसे गंभीर रोग से आसानी से सुरक्षित किया जा सकता है।बैठक में सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ सतीश कुमार, डॉ आनंद गौतम, डीपीएम बीपी बर्मा, सौरभ तिवारी के साथ सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम, बीएचएम तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।