धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने पर तिरहुत के तीन जिलों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने पर तिरहुत के तीन जिलों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने पर तिरहुत के तीन जिलों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

मुजफ्फरपुर, सीतामढी और शिवहर को मिलेगा राज्य सरकार से पुरस्कार

प्रमोद कुमार 

मुज़फ़्फ़रपुर।
धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने पर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी और शिवहर जिला को 6 जून को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत घुम्रपान मुक्त जिला बनाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य सरकार की सहयोगी संस्था सोशियो इकोनोमिक एण्ड एडुकेशनल डवलाॅपमेंट सोसाइटी (सीड्स ) को भी पुरस्कार दिया जायेगा।विदित हो कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित करने से  राज्य सरकार के द्वारा एक कम्पल्यान्स सर्वे किया गया था जिसके आधार पर यह सम्मान प्राप्त  है।

उक्त तीनों जिलों में तंबाकू के सेवन से होने वाले सेहत को नुकसान व शरीर पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया है । तंबाकू की वजह से हर साल देश में 13 लाख लोगों की मौत रही है साथ ही करोड़ों लोग गंभीर जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

तंबाकू का सेवन मुंह व फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। खासकर युवाओं में तंबाकू उत्पाद कि सेवन की लत बढ़ी है। गुटखा,सिगरेट, बीड़ी, खैनी आदि के सेवन करने से गम्भीर बीमारियां होती है।हाल ही में जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 मनाया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, सीड्स व कई संस्थाओं सहित लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और तंबाकू का सेवन न करने का शपथ ली थी।

तंबाकू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा और जिले को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित होने में सफलता प्राप्त किया। उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार होंगे। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।