कालाजार राष्ट्रीय सलाहकार डॉ रैना ने कालाजार का लिया जायजा
कालाजार राष्ट्रीय सलाहकार डॉ रैना ने कालाजार का लिया जायजा
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मुजफ्फरपुर।
कभी कालाजार से अति प्रभावित मुजफ्फरपुर अब कालाजार मुक्त जिले में शामिल है। ऐसे में इसके वर्तमान स्थिति को यथावत बनाए रखने के लिए भी हमें सजग रहना होगा। इस वर्ष कालाजार के कुल 16 केस प्रतिवेदित हुए हैं जिसमें छह पीकेडीएल के हैं। मैंने मोतिपुर तथा पारू दो जगहों पर कालाजारए फाइलेरिया से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की जांच की सभी का प्रबंधन प्रभावपूर्ण तरीके से किया गया था।
ये बातें सोमवार को मुजफ्फरपुर आए केयर के कालाजार राष्ट्रीय सलाहकार व राष्ट्रीय भीबीडीसी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ विनोद कुमार रैना ने कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दौरे के दौरान कालाजार में दी जाने वाली दवा एम्बीजोम तथा कुछ अन्य स्तरों पर भी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। जिसमें मुझे पूर्णतः संतुष्ट किया गया।
जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार की तारीफ करते हुए डॉ रैना ने कहा कि कालाजार से जिले को मुक्त होना डॉ सतीश के कालाजार के बेहतरीन प्रबंधन की ओर इशारा करता है। अब यह और महत्वपूर्ण हो जाता है कि यह जिला अभी के कालाजार दर जो एक से नीचे है उसे यथवात रखे।डॉ रैना ने पारू में जगरनाथपुर नगवा गांव में चल रहे आइआरएस छिड़काव में पहुंचे जहां उन्होंने छिड़काव दल तथा ग्रामीणों से भी बातचीत की।
डॉ रैना ने छिड़काव दल से छिड़काव के तरीकों के बारे में भी जाना। जिस पर उन्हें पूर्ण जानकारी दी गयी। इसके अलावा उन्होंने जिले में फाइलेरिया और हाइड्रोसील फाइलेरिया के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर केयर के डीपीओ सोमनाथ ओझा, भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।