जिलेभर के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
जिलेभर के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०। जिले के 27 प्रखंडों के सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। आमलोगों के साथ उन्होंने भी स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ से बीपी, शुगर व स्वास्थ्य जाँच करायी। मोतिहारी के बंजरिया प्रखंड के प्रमुख चमन ने बताया कि प्रखंड के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन होने से क्षेत्र के आमलोगों को काफी लाभ मिल रहा है। कई तरह की बीमारियों की जाँच हो रही है।
सरकार द्वारा मुफ्त में जरूरी दवाएं मिल रही हैं। इस अवसर पर सिसवा, गोख़ुला की मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ने सीएचओ कुमारी अर्चना सिंह से स्वास्थ्य जाँच करायी एवं इलाज व्यवस्था पर संतोष जताया है। सीएचओ कुमारी अर्चना सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक 72 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जाँच के साथ मुफ्त में दवाओं का वितरण किया गया।जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ, आशा, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी टीबी के लक्षण व इलाज के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
वहीं केंद्र पर आयी महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सेवा उपलब्ध कराते हुए अस्थाई साधन के रूप में कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोली और इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।जिला यक्ष्मा पदाधिकारी रंजीत राय ने बताया कि कभी-कभी टीबी के चार लक्षण मिलते हैं।
जैसे कफ, बुखार, वजन घटना, रात में पसीने आना। इन सभी लक्षणों के होने पर टीबी की जांच की जाती है। पहले से दवा खाए मरीजों के बलगम की सीबी नेट से जांच की जाती है। इस जांच से एमडीआर टीबी का पता चलता है। जिससे मरीजों के इलाज में सहूलियत होती है। टीबी शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है। जैसे छाती, फेफड़ों, गर्दन, पेट आदि। टीबी का सही समय पर जांच होना बहुत ही आवश्यक होता है। तभी हम इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं।