पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय लर्निंग कैंप का हुआ समापन
पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय लर्निंग कैंप का हुआ समापन
P9bihar news
चम्पारण केसरी
मोतिहारी।
प्रखंड सभागार में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज, पटना के द्वारा पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष का दूसरा एवम परियोजना अवधि का सातवां एक दिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल मोतिहारी सदर के 12 पंचायतों की कुल 40 महिला वार्ड सदस्यों एवम पांच मुखिया ने भी भाग लिया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज,
पटना से आए प्रकाश रंजन, विशेषज्ञ, क्षमतावर्धन एवम आदित्य राज, जिला समन्वयक के द्वारा महिलाओं एवम किशोरियों के लिए उपलब्ध विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता, इससे संबंधित योजनाओं, योजनाओं का लाभ लेने में आ रही विभिन्न बाधाओं एवम इन बाधाओं को दूर करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रकाश रंजन ने बताया कि भारत के स्वतंत्र होने के साथ ही भारत के सभी नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार संविधान अंतर्गत उपलब्ध करवाए गए हैं जो व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास, गरिमा और कल्याण के लिए आवश्यक है।
इन मौलिक अधिकारों में प्रमुख रूप से समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता क अधिकार, सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बंधित अधिकार एवम संवैधानिक उपचारों का अधिकार रखे गए हैं। इसके बाद महिलाओं/ लड़कियों के लिए आवश्यक सेवाएं (शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, सुरक्षा), इन सेवाओं को प्राप्त करने में आ रही बाधाओं एवम इन्हे दूर करने के उपायों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी वार्ड सदस्यों एवम मुखिया गणों को विभिन्न योजनाओं के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई,
जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्याण उत्थान योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता योजना, मिशन परिवार विकास योजना, पोषण अभियान, मुख्यमंत्री जननी एवम बाल सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, टेलीमेडिसिन योजना, वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान, घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2005 इत्यादि पर जानकारी दिया गया।
लर्निंग कैंप के समापन में सभी वार्ड सदस्यों ने संकल्प लिया की वे अपने अपने वार्डों में वंचित समुदाय को चिन्हित करने के लिए सामाजिक चित्रण करने का कार्य करेंगी एवम ऐसे समुदाय/ व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न रणनीतियां भी बनाएंगी। वार्ड सदस्यों ने आगामी माह में अपने समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हेतु विशेष वार्ड सभा के आयोजन हेतु भी योजना का निर्माण किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राजू बैठा, पंचायत गोढवा, मोतिहारी सदर, पूर्वी चंपारण जिला ने महिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सी थ्री के प्रयासों की सराहना की एवम सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया को वे खुद की जानकारी बढ़ाकर अपने अपने वार्ड सदस्य के समग्र विकास के लिए आगे आएं।
उन्होंने आगे बताया कि वार्ड सभा में विभिन्न सरकारी योजनाओं को बताने के साथ साथ अपने वार्ड की अपनी योजना को भी तैयार करें एवम इसमें लिए गए प्रस्तावों को ग्राम सभा को अग्रसारित करें ताकि ग्राम पंचायत विकास योजना में वार्ड सभा में लिए गए योजनाओं को समाहित किया जा सके।